कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

विकासखंड ढीमरखेड़ा कि अंत्योदय समिति की बैठक संपन्न

विकासखंड ढीमरखेड़ा कि अंत्योदय समिति की बैठक संपन्न

ढीमरखेड़ा जनपद सभागार में दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुषमा सिंह ठाकुर(धुर्वे) की अध्यक्षता में समस्त सदस्यों, अनुविभागीय अधिकारी विंकी सिंघमारे, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया एवं अधिकारियों की उपस्थिति में परिचय एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई,, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर में पूर्ण विकास कार्य चल रहे विकास कार्यों एवं क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के विषय में सदस्यों द्वारा जानकारी रखी गई साथ ही मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में किसानी एवं घरेलू विद्युत ट्रांसफार्मर जो खराब है उन्हें बदले जाने और समय रहते सर्विस लाइन की मरम्मत कराई जावे जिससे निर्धारित मात्रा में पर्याप्त बिजली किसानों को मिल सके, स्वास्थ्य विभाग मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलौडी में प्रसव कार्य अनुभव शील स्वास्थ्य वर्कर से कराने हेतु बैठक में बात रखी गई। जिससे सिलौडी क्षेत्र में हो शिशु मृत्यु दर कम हो। SBA, SNCU आदि ट्रेनिंग सुदा नर्स से जिसमें गर्भवती महिला की देखबाल हो सके और शिशु मृत्यु ना हो कि बात रखी गई।
महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार, बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, एवं कुपोषण दूर के करने के लिए चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई, बैठक में
विद्युत सर्विस लाइन सुधार की मांग की गई। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों ने विकास खंड अन्तर्गत चल रही कार्यों को विधिवत बतलाता।
बैठक में पूजा देवी सिंह, अमित राय, अनिल बागरी, संदीप सोनी, ब्रजभूषण बैरागी, नरेंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र उपाध्याय, इन्द्र कुमार हल्दकार, जगदीश प्रजापति आदि सदस्यों एवं दिनेश असाठी नायब तहसीलदार सिलौडी, संदीप सिंह नायाब तहसीलदार पान उमरिया, विनोद दीक्षित विकाश खंड शिक्षा अधिकारी, दीपक रंहगडाले बी सी पी एम् वाई, विकल्प पटेल एस डी ओ (पी एच ई), रमाकांत परौहा अनु अधि जल संसाधन, डॉ वीके प्रसाद बी एम ओ, आनंद उसरेठे सहायक यंत्री, त्रप्ति पटेल उप यंत्री, आरती यादव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, आर एम प्रजापति उधनकी, प्रेम कुमार कोरी बी आर सी, प्रदीप तिवारी वन विभाग, राजेश शर्मा वन विभाग, आर एस श्याम बर्मन आदि अधिकारियों की उपस्थिति में अंत्योदय समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें श्री कांत पटेल, संतोष सोनी की भी उपस्थिति रही।

संवाददाता:-अज्जू सोनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button