रीवा में हुआ 283 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन रीवा बनेगा हाईटेक सिटी
विकास यात्रा रीवा में हुआ 283 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
11 फरवरी तक 42 करोड़ 9 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यों में विद्युत सब स्टेशन, गौशाला, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त कक्ष, सामुदायिक भवन, सुलभ काम्पलेक्स, छात्रावास भवन तथा नल जल योजना के कार्य शामिल
जिले भर में हो रही है विकास यात्रा
जिले भर में अधोसंरचना विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा निर्माण कार्य कराये जाते हैं। इनमें आमजनता की सुविधाओं और सेवाओं से जुड़े निर्माण कार्य प्राथमिकता से किये जाते हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन तथा अन्य कार्यों के लिए विभागीय मद से अनेक निर्माण स्वीकृत हुए हैं। इनका विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा भूमिपूजन कराकर निर्माण कार्य आरंभ किया गया है। जिले में 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा में 11 फरवरी तक 283 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जा चुका है।
इनकी कुल लागत 42 करोड़ 9 लाख रूपये है। इन निर्माण कार्यों में विद्युत सब स्टेशन, गौशाला, सड़क निर्माण, नाली निर्माण, स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त कक्ष, सामुदायिक भवन, सुलभ काम्पलेक्स, छात्रावास भवन तथा नल जल योजना के निर्माण कार्य शामिल हैं।
यहां ये मिली सौगात
विकास यात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 417 लाख के 75 कार्यों तथा रीवा विधानसभा क्षेत्र में 288 लाख के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।
विधानसभा मनगवां में 797 लाख के 85 कार्यों तथा विधानसभा देवतालाब में 60 लाख के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। विकास यात्रा में विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 1334 लाख के 18 निर्माण कार्यों तथा त्योंथर में 374 लाख के 17 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 709 लाख के 59 कार्यों तथा विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 216 लाख के 13 कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। विकास यात्रा के माध्यम से आमजनता को 283 निर्माण कार्यों की सौगात मिली है।