कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक के प्रयास से विजयराघवगढ़ के आठ गांवों का हुआ तहसील परिवर्तन

विधायक संजय पाठक के प्रयास से विजयराघवगढ़ के आठ गांवों का हुआ तहसील परिवर्तन

MLA संजय पाठक के प्रयास से विजयराघवगढ़ के आठ गांवों का तहसील परिवर्तन हुआ है। दुरस्त गांवों के निवासियों को अब नहीं 80 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ये सभी बरही तहसील में जुड़ी पंचायतें होंगी।
विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुटेश्वर क्षेत्र से लगी आठ पंचायतों को विजयराघवगढ़ तहसील में रखा गया था पर भौगोलिक दृष्टि से इन पंचायतों के निवासियों को अपने कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय जाने पर दूरी 40 से 50 किलोमीटर पड़ती थी इन सभी दिक्कतों को देखते हुए विधायक संजय पाठक ने विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण प्रश्न के माध्यम से इन ग्राम पंचायतों की तहसील परिवर्तन किए जाने का सवाल उठाया था एवं इन सभी पंचायतों को बरही तहसील में जोड़ें की मांग सदन में रखी थी जिसपर विभागीय मंत्री द्वारा सदन में कार्यवाही का आश्वासन दिया था विभागीय कार्यवाही के बाद अब विजयराघवगढ़ तहसील की आठ पंचायतें लखनपुरा,इटमा,इटौरा,महानदी हरदुआ, कुटेश्वर तिमुआ,उबरा, गैरतलाई ,जाजारोड़ा को बरही तहसील में जोड़े जाने के आदेश जारी हो चुके है । इसके अनुसार इन सभी आठों पंचायतों को मध्यप्रदेश भू–राजस्व संहिता 1959 की धारा 13 के अंतर्गत इन सभी ग्राम पंचायतों के नक्शा,नजरी नक्शा, रकवा एवं हलकों में परिवर्तन कर तहसील के खाता में शामिल करते हुए बरही तहसील में जोड़ने के निर्देश प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र भोपाल के पत्र एवं कार्यालय कलेक्टर भू–अभिलेख पत्र क्रमांक 79/भू–अभिलेख/28/6/23 के माध्यम से जारी हो चुके है
विधायक संजय पाठक द्वारा जनता की लगभग 80–90 किलोमीटर आने जाने की तकलीफों को समझते हुए पूर्व की विसंगति को दूर कराने हेतु विधानसभा में मुद्दे के उठाए जाने के बाद अब इन ग्रामों के तहसील मुख्यालय परिवर्तन होने पर तीरथ पटेल सरपंच,मोती लाल कोल जनपद सदस्य, गोलू गुप्ता, गुड्डा सेन, पुष्पराज सिंह, बबलू यादव,फूल चंद्र कोल सरपंच,तुलसी पाण्डे इटौरा, बब्बू साहू इटौरा, हेतराम चौबे कुटेश्वर, ब्रजेश द्विवेदी लखनपुरा आदि ने संपूर्ण क्षेत्र की जनता की तरफ से विधायक संजय पाठक का आभार व्यक्त किया है।

संवाददाता:-अज्जू सोनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button