वैश्य महासम्मेलन की हुई बैठक,संगठनात्मक विषयों को लेकर की चर्चा

वैश्य महासम्मेलन की हुई बैठक,संगठनात्मक विषयों को लेकर की चर्चा

उमरियापान:- ढीमरखेड़ा तहसील ईकाई के उमरियापान में वैश्य महासम्मेलन की एक बैठक प्रमोद असाटी के प्रतिष्ठान मै
आयोजित की गई।बैठक में संगठनात्मक विषयों विचार विमर्श किया गया।तहसील स्तर पर होने विधिक सहायता शिविर को लेकर चर्चा की, साथ ही युवाओं के सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा आमंत्रण पत्र देकर सभी आजीवन सदस्यों से 16 अक्टूबर को कटनी में जिला स्तर पर होने वाले सम्मेलन में आने आमंत्रित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनीष त्रिसोलिया, कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता,कमल बडेरिया,रमेश गुप्ता,तहसील अध्यक्ष प्रमोद असाटी,अज्जू सोनी, सुभाष असाटी,शिवम् सोनी, हर्ष द्विवेदी, श्रवण सोनी,दिनेश असाटी,वैभव चौरसिया,रोहित असाटी,विनय असाटी, शुभांशु सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version