देशबिजनेसमनोरंजन

वॉट्सएप का आया नया फीचर खुलेगी सबकी पोल जाने कैसे होगी सेटिंग्स

वॉट्सऐप में आया नया पोल फीचर अब पोल क्रिऐट करके ले सकेंगे अपनों की राय यहां देखें कैसे करेगा काम 

वॉट्सऐप  ने पोल फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का उपयोग ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों में किया जा सकेगा। वॉट्सऐप पोल के जरिए आप अपने किसी सवाल पर लोगों की राय या प्रतिक्रिया जान सकेंगे।

कैसे करता है काम?

स्टेप 1 अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप खोलें और ग्रुप या इंडिविजुअल चैट पर जाएं।

स्टेप 2 अब, एंड्रॉइड पर अटैचमेंट बटन और iOS पर प्लस (+) बटन पर टैप करें।

स्टेप 3 अब आप लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स जैसे अन्य ऑप्शन्स के साथ नीचे पोल ऑप्शन देख पाएंगे। पोल पर टैप करें।

स्टेप 4 अब अपना सवाल ‘Ask question’ वाले ब्लॉक में लिखें

स्टेप 5  इसके बाद आपको वोटिंग (ऑप्शन) में जवाब जोड़ने होंगे।

स्टेप 6  इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करना होगा

इस पर आपको मिलेगी प्रतिक्रिया

अब आपका पोल भेजा जाएगा और ग्रुप के यूजर वह व्यक्ति जिसके साथ आपने पोल शेयर किया है, पोल पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे। एक अकेला व्यक्ति यदि चाहे तो उत्तर के रूप में सभी ऑप्शन्स को भी सिलेक्ट कर सकता है।पोल्स को शेयर या फारवर्ड नहीं किया जा सकता है, हालांकि, आप उनका रिप्लाई और रिएक्ट दे सकते हैं।

भारत में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर

भारत में करीब वॉट्सऐप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं। वॉट्सऐप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button