शहडोल मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पीटा नौ घायल चार आरोपी गिरफ्तार जाने क्या थी वजह
मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पीटा नौ घायल युवकों को उपद्रव करने से रोका तो गाड़ी से कुचलने का किया प्रयास चार आरोपी गिरफ्तार
मप्र के शहडोल में बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में छात्रों और स्थानीय युवकों के बीच गाड़ी घुमाने की बात पर विवाद हो गया। कॉलेज परिसर में रविवार की रात हुए विवाद में बाहरी युवकों ने छात्रों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। उनके साथ आए करीब एक सैकड़ा लोगों ने मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों से जमकर मारपीट की। इसमें 9 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। पूरी रात हंगामे के बाद सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार शाम तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार रात करीब 8:30 बजे 5-6 लोग गाड़ी से मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचे। गार्ड ने उन्हें परिसर में घुसने से रोका तो विवाद कर जबरन घुस गए। यह कैंपस के अंदर गर्ल्स हॉस्टल के पास गाड़ी घुमा रहे थे। तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे, गाड़ी में लगी डिस्को लाइट भी जला रहे थे। इसको देखकर मेडिकल छात्रों ने उन्हें रोका। इस पर बाहरी युवकों ने गाली गलौज कर मारपीट की धमकी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। छात्रों ने युवकों की मारपीट कर दी।
12 साल के बच्चों को छोड़कर भागे युवक
कार से आए 4 लोग दीवार फांदकर भाग निकले, लेकिन एक 12 वर्षीय बच्चा वहीं रह गया। छात्रों ने बताया कि कुछ देर बाद करीब 100 से ज्यादा लोग डंडे, तलवार, चेन हॉकी सहित अन्य हथियार लेकर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्रों की मारपीट शुरू कर दी। इसमें दो छात्राएं सहित नौ स्टूडेंट घायल हो गए। घायल छात्रों में से एक आईसीयू में एडमिट हैं।
डीन बोले- छात्र को कुचलने का किया प्रयास
मेडिकल कॉलेज के डीन मिलिंद शिरालकर ने बताया कि विवाद के दौरान युवकों ने मेडिकल छात्रों को कार से कुचलने की कोशिश की। इससे एक छात्र के पैर में चोट आई है। डीन ने बताया कि बाहर से आए हुए लोग उनसे भी बहस करने लगे। भीड़ में से ही किसी एक ने मेडिकल कॉलेज नहीं रहने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख एसपी को फोन पर सूचना दी, कुछ देर में काफी संख्या पुलिस कॉलेज पहुंची। पुलिस के आने पर बाहर से आए लोग भाग गए। रात करीब 1.30 बजे तक कॉलेज में हंगामा होता रहा।
घायलों में दो छात्राएं भी शामिल
सुबह 4:30 बजे सोहागपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस तहकीकात चल रही है। आरोपियों के संबंध में बयान व पहचान किया जा रहा है। संबंधित घटनाक्रम की जानकारी सोमवार सुबह कमिश्नर राजीव शर्मा व एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर को दी है। वह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं।
यह हुए घायल
मेडिकल कॉलेज के डीन मिलिंद शिरालकर ने बताया कि घायल महेश बकोदिया (22) का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। प्राइवेट वार्ड में अनुज तोमर (22), युग द्विवेदी (23), आदित्य सिंह (20), विजय मंडलोई (21), जोसिता थोराट (21), सिद्धार्थ शर्मा (20), नवांक राय (21), पल्लवी बिसेन (22), प्रतीक देव (22) का उपचार किया जा रहा है।
मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करें
सरकार को मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्रवाई होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज के भीतर लोग कैसे आ गए। आगे से ऐसी स्थिति न बने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए।
डॉ.आकाश सोनी, मुख्य सलाहकार, जेडीए, यूजी विंग मप्र।
चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी कुमार प्रतीक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम गठित की है। घटनाक्रम से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अयाज खान पिता अजीउल्ला खान (32) निवासी चंदनिया थाना पाली जिला उमरिया, मो. शाकिब पिता रहीश अहमद (23) पाली रोड कोर्ट के पीछे वार्ड क्रमांक-6 शहडोल, संदीप मिश्रा पिता विक्रमादित्य मिश्रा (37) मेला मैदान के पीछे वार्ड क्रमांक-17 शहडोल सहित 1 अन्य शामिल है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने बताया कि छात्र नवांक सिंह की शिकायत पर आरोपी संस्कार बजाज, पप्पू उर्फ रईस अहमद, नफीस खान, तौहीद खान, नौशाद खान, यूसुफ का भतीजा सहित एक बस कंडक्टर सहित अन्य 10-12 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।