क्राइम ख़बरन्यूजरीवा

शाम को घर के लिए निकला सुबह मिली लाश रीवा के यात्री प्रतीक्षालय में ट्रेलर की हत्या सिर में चोट के निशान  

शाम को घर के लिए निकला सुबह मिली लाश रीवा के यात्री प्रतीक्षालय में ट्रेलर की हत्या सिर में चोट के निशान  

रीवा जिले में शाम को बाजार से घर के लिए निकले ट्रेलर की सुबह गांव के नजदीक बने यात्री प्रतिक्षालय में लाश मिली है। मृत युवक को देख मंगलवार की सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। हत्या की आशंका को लेकर FSL यूनिट को बुलाया है।

खबर विस्तार से 

सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ मौका-मुआयना किया है। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए है। मृतक के सिर में चोट के निशान मिले है। प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या मान रही है। वहीं शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया है। ये घटना अतरैला थाना अंतर्गत सेमरिया मार्ग स्थित बुचगड़ा यात्री प्रतीक्षालय की है।

अतरैला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 13 दिसंबर की सुबह गांव के नजदीक बुचगड़ा यात्री प्रतिक्षालय में एक लाश दिखी है। मौके पर गए तो मृतक की शिनाख्त दादू भाई वर्मा पुत्र ददल्ली वर्मा 40 वर्ष निवासी खैरहाई कोनी के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही सिर और चेहरे में गंभीर घाव के निशान मिले है

ट्रेलर का काम करता है मृतक 

परिजनों की मानें तो मृतक ट्रेलर का काम करता है। वह सोमवार की शाम अतरैला स्थित बाजार से काम बंद कर घर जा रहा था। इसके बाद रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजन इंतजार में परेशान रहे। सुबह पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने जाने वाले ही थे। तभी समीपी गांव में लाश मिलने की खबर आई। आरोप है कि दादू भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button