कटनीक्राइम ख़बरजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा के अंदर व परिसर में इस्तेमाल किए गए कंडोम व पैकेट, राजश्री गुटखे के पाउच एवं शराब के मिले पौंवे

शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा के अंदर व परिसर में इस्तेमाल किए गए कंडोम व पैकेट, राजश्री गुटखे के पाउच एवं शराब के मिले पौंवे

जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा मुख्यालय के नजदीक शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा परिसर बाउंड्री गेट के अंदर एमडी लाल प्लेन शराब के पौवे एवं इस्तेमाल किए हुए कंडोम व  पैकेट मिलने से देखकर आश्चर्यचकित रह गए पत्रकार। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पत्रकारों की टीम ने कालेज पहुंच कर कविरेज किया गया जिसमें महाविद्यालय में शराब के पौवे एवं इस्तेमाल किए हुए कंडोम की पैकिट मिली। विद्या के मंदिर में शराब के पौंवे एवं कंडोम मिलने से प्रभारी पर खड़े हो रहे हैं सवाल। इस संबंध में कालेज के प्रभारी प्राचार्य बृजलाल अहिरवार से जानकारी लेने पर गोलमाल करते हुए बताया गया कि महाविद्यालय में चुनाव केंद्र बना गया था चुनाव वाले कर्मचारियों के द्वारा ही कंडोम शराब राजश्री गुटखा का इस्तेमाल किया गया होगा एवं कचरा गंदगी फैलाई गई है। वहीं वर्तमान कि स्थिति में महाविद्यालय के अंदर क्लाश रूमों में भी राज श्री गुटखा के पाऊच गंदगी फैली हुई है जिसमें प्रभारी प्राचार्य ने बताया की जनभागीदारी के माध्यम से महाविद्यालय की सफाई के लिए एक महीने में दस दिनों के लिए एक कर्मचारी दिया गया है शासन ने 6 करोड़ की बिल्डिंग बनाकर दी गई है किन्तु चौकीदार स्वीपर नहीं दिया गया है इन्हीं कारणों से गंदगी रहती है। प्रभारी प्राचार्य एवं जिम्मेदारों के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है की जहाँ बच्चे कालेज में आगे बढ़ने के रास्ते का मार्गदर्शन लेने कॉलेज में आते हैं, वहीँ उपयोग किये गए कंडोम, शराब, राजश्री गुटखा,जैसी चीजें कॉलेज के अंदर व कॉलेज परिसर में डली मिलने से उनके ऊपर आखिर क्या प्रभाव पड़ेगा, प्रभारी प्राचार्य ब्रजलाल अहिरवार से ज़ब इसकी विषय में पूँछा गया तो उनके द्वारा कह दिया गया की में छुट्टी में था, आखिर ज़ब ये छुट्टी में थे तो किसी न किसी को प्रभार देके गए रहे होंगे। ज़ब महाविद्यालय में ऐसी चीजें पड़ी हुई मिली हैं तो महाविद्यालय में इस तरह के कृत्य भी होते होंगे जो की संदेह के घेरे में है। उक्त मामले में उच्चधिकारीयों को संज्ञान लेते हुए इसकी जाँच कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए।।

संवाददाता:- अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button