शासकीय हाई स्कूल बिचुआ मैं शिक्षक की मनमानी मामला दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही ना होना कर रहा संदेह की स्थिति उत्पन्न
जिला शिक्षा अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कलेक्टर से उम्मीद
कटनी। कहते हैं शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है लेकिन वही शिक्षक अगर मनमानी के तौर पर उतारू हो जाए तो बच्चों का भविष्य बिगड़ने से कोई नहीं रोक सकता है जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर समय-समय पर आवाज उठती रहती है लेकिन सरकारी कार्यालयों में बैठे जिम्मेदारों के द्वारा जमीनी हकीकत को जानने के लिए फुर्सत ही नहीं मिल पा रही है जिससे मनमानी बढ़ती जा रही है जिला शिक्षा अधिकारी भी गैर जिम्मेदार रवैया के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं एवं लापरवाही करते हुए नजर आते हैं शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं करते हैं बिछुआ ग्राम में पदस्थ शिक्षक के द्वारा नियम कानून की सारी हदें पार कर दी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल आते जाते है जिससे बच्चों के भविष्य में खतरा मंडरा रहा है,शिक्षक के मनमानी रवैया के कारण शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे संदेह की स्थिति उत्पन्न हो रही है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा संरक्षण मिलने के कारण पदस्थ शिक्षक शशि कपूर गौतम के द्वारा की जा रही लापरवाही पर कोई रोकथाम नहीं कर पा रहे
शिक्षा विभाग पर ऐसा कौन सा दबाव है की शिकवा शिकायतों के बाद भी सुधर नहीं हो पा रहा है, हाई स्कूल बिचुआ में पदस्थ शिक्षक शशि कपूर की मनमानी को रोकने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है
जिला शिक्षा अधिकारी की जानकारी के बाद भी की शिक्षक शशि कपूर महज 3 महीने फरार होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग के द्वारा पर्दा डालते हुए उनकी सीएल ऑडी और एम एल मंजूर की गई
शिक्षक शशिकपूर गौतम की मनमानी के कारण अधर में जा रहा बच्चों का भविष्य
शिकायत के बाद भी अधिकारी स्कूल आकर जांच करना उचित नहीं समझ रहे, जिससे कि शिक्षक की मनमानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ना तो उनके आने का टाइम होता है और ना जाने का, एक तरफ सरकार शिक्षा एवं तमाम मुद्दों को लेकर सभा व विकास यात्राएं कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारी एवं अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी को किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है जिले में और ऐसे स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों की मनमानी चलती रहती है
शिक्षक शशि कपूर के ऊपर इन धाराओं के तहत दर्ज हुई थीं एफ आई आर 294, 323, 506, 31 10 का अपराधी है जिसकी जमानत कटनी कोर्ट से खारिज कर दी गई थी एफआईआर दिनांक 16 /9/ 2023 को दर्ज की गई थी,
उसके पहले 9/9/ 2023 को लिखित शिकायत भी दर्ज की गई थी
बिचुआ ग्राम में पदस्थ शिक्षक शशी कुमार गौतम के ऊपर कार्यवाही ना होना यह सिद्ध करता है कि कोई धनी धोरी नहीं है सब मनमानी पर उतारू है अब इस पर जिले के कलेक्टर कुछ कार्यवाही करते हैं तो ठीक है नहीं तो जैसा चलता है चलता रहेगा।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी