बड़ी ख़बर

श्रद्धा मर्डर में आरोपी आफताब पूनावाला को आज (17 नवंबर) दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी.

(Shraddha Murder Case) श्रद्धा मर्डर में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को आज (17 नवंबर) दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी. बीते दिन यानी बुधवार को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आफताब का नार्को टेस्ट कराने की परमिशन दे दी थी. पुलिस इसी को लेकर अब तैयारी में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि आ(17 नवंबर) फताब लगातार इस जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह श्रद्धा के मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हथियार को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहा है. आइये विस्तार से जानते हैं कि इस केस में अभी तक क्या कुछ हुआ है-

श्रद्धा मर्डर में आरोपी आफताब पूनावाला को आज (17 नवंबर) दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी.
मर्डर होने से पहले की तस्वीर

Point.1 दिल्ली पुलिस आज कोर्ट में आफताब की एक बार फिर से रिमांड लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है, जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है.

दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर लगातार नए-नए खुलासे कर रही है.

Point.2 इससे पहले पुलिस आफताब के दिल्लीवाले फ्लैट पर पहुंची थी. यहां से पुलिस को फ्लैट के किचन में खून के धब्बे मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि धब्बे किसके हैं.

हालांकि, फ्रिज को पहले ही केमिकल से साफ करा दिया गया था.

Point.3 इसी फ्रिज में श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े रखने की बात कही जा रही है. 

Point.4 इसके साथ पुलिस लगातार आफताब के घर के आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है.

Point.5 हालांकि, आफताब ने इस घटना को 6 महीने पहले अंजाम दिया था और सीसीटीवी में इतनी पुरानी फुटेज मिलना मुश्किल है. पुलिस इसके बाद भी लगातार कोशिश कर रही है कि किसी प्रकार उन्हें रिकवर किया जा सके. 

Point.6 इससे पहले मामले को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं. पुलिस को फ्लैट की तलाशी के दौरान एक डॉक्टर का पर्चा भी हाथ लगा था. इसके बाद पुलिस आफताब को लेकर महरौली में डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची थी. तब डॉक्टर ने आफताब की पहचान और इलाज की बात बताई थी. 

Point.7 अब तक की तफ्तीश के बाद पुलिस को शक है कि कत्ल के बाद श्रद्धा के शव के बाथरूम में 35 टुकड़े किए गए थे. साथ ही, आरोपी शॉवर से पानी चलाकर छोड़ देता था ताकि शव आसानी से कट जाए और खून बह जाए.

 Point.8 पुलिस को जो हड्डियां बरामद हुई हैं वो शरीर के पिछले हिस्से की हैं. मामले में अभी तक ऐसे 10 बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं. इनमें एक बड़ा बॉडी पार्ट है जोकि रीड के हड्डी के नीचे का बताया जा रहा है. 

Point.9 श्रद्धा के पिता को दिल्ली पुलिस जल्द ही डीएनए सैंपल लेने के लिए बुलाएगी. इसके बाद ब्लड सैंपल और हड्डियों के सैंपल को एफएलएस को भेजा जाएगा, जिसके बाद वह डीएनए की जांच करेगा. 

Point.10 आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे. इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था. वह 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में शव के टुकड़े फेंकने जाता था. 

 

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button