श्रीलंका VS इंडिया पहले ODI क्रिकेट मैच में भारत की विराट जीत कोहली ने लगाया शानदार शतक
श्रीलंका VS इंडिया पहले ODI क्रिकेट मैच में भारत की जीत विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साल का पहला वनडे मैच
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 113 और रोहित शर्मा के 83 रन की पारी के दम पर श्रीलंका के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने भी 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि डेब्यूटेंट मदुशंका ने रोहित शर्मा को आउट किया
इससे पहले पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की थी।
कसुन रजिथा ने तीन विकेट लिए। धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका, दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी में श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी।
उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया। लंकाई टीम के ओपनर पथुम निसंका (72 रन) ने अर्धशतक जमाया। जबकि धनंजय डी सिल्वा 47 रन बनाकर आउट हुए।भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट उमरान मलिक ने लिए।