सतना जिले के हाईवे पर दौड़ी मौत 2 लोगो को कुचला दोनो की दर्दनाक मौत

पंचर बदलते वक्त दौड़ती आई मौत अज्ञात वाहन ने सतना- चित्रकूट स्टेट हाइवे पर दो युवकों को कुचला
सतना-चित्रकूट स्टेट हाइवे पर आधी रात हुए एक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन से कुचल जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। हादसा गाड़ी का पंचर टायर बदलते वक्त हुआ।
खबर पर प्रकाश
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना- चित्रकूट स्टेट हाईवे पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खाम्हा खूझा के पास मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 3 बजे अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनो की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मो उमर खान उर्फ मन्नी पिता मोहम्मद अनवर 40 वर्ष निवासी नजीराबाद पेट्रोल पंप के सामने तथा गौरीशंकर गुप्ता उर्फ चुन्नू पिता देवीदयाल गुप्ता 45 वर्ष निवासी उंचवा टोला सतना के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक उमर और गौरीशंकर लोडर वाहन में पशु आहार लोड कर यूपी के बदौसा जा रहे थे। खाम्हा खूझा के पास उनका लोडर वाहन पंचर हो गया। उन्होंने गाड़ी खड़ी कर दी और पंचर टायर बदलने लगे।
इसी दौरान आए किसी तेज रफ्तार वाहन ने रात के अंधेरे में एक साथ दोनो को कुचल दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
लोडर वाहन चुन्नू गुप्ता का है और ड्राइविंग भी वही कर रहा था जबकि उमर पशु आहार का कारोबारी था। इस रास्ते से गुजरे लोगों ने सड़क और शव पड़े देख कर सिविल लाइन पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी।
हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सिविल लाइन पुलिस प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी वाहन की पतासाजी कर रही है। इसके लिए उस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।