सतना जिले में दोस्त ने दोस्ती में की दगा पहले मनाई साथ में पिकनिक फिर ली जान
सतना में दोस्त ने ली दोस्त की जान पहले साथ मे पिकनिक मनाई शराब की दावत उड़ाई फिर इस कदर पीटा की दोस्त की मौत हो गई
आपस मे दोस्ती कुछ ऐसी थी कि साथ में ही घूमना-फिरना भी होता था और दावत के दौर भी चलते थे लेकिन अचानक दोस्ती में दरार आई तो दोस्त ने दोस्त को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामला सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के शहपुरा गांव का है जहां 9 दिसंबर को हुई मारपीट में घायल शख्स ने इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह रीवा में दम तोड़ दिया।
विस्तार से जानकारी
शहपुरा गांव का रहने वाला सुखलाल दाहिया पिता सरमन दाहिया 60 साल की शुक्रवार को सुबह संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे 9 दिसंबर को मारपीट में घायल होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से रीवा रेफर किया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक सुखलाल दाहिया पर विपिन दाहिया ने हमला किया था। विपिन ने उसके साथ एक ही दिन में दो बार मारपीट की थी।
साथ में पिकनिक मनाने गए थे
दोनों साथ मे ही घूमने और पिकनिक मनाने गए थे। दोनों ने वहां शराब भी पी थी लेकिन वहीं दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विपिन ने सुखलाल के साथ वहां भी मारपीट की। जब वह लौट कर घर आ गया तो बाद में आरोपी उसके घर भी गया जहां उसने दोबारा मारपीट की। बीच बचाव करने सुखलाल की पत्नी आई तो उसे भी पीटा। गंभीर हालत में सुखलाल को अस्पताल के भर्ती कराया गया। आरोपी विपिन रीवा में ऑटो चलाता है। जब सुखलाल को रीवा में भर्ती कराया गया तो वह वहां भी उसे देखने जाता था। शुक्रवार की सुबह भी वह अस्पताल गया जहां उसे सुखलाल की मौत की खबर मिल गई, जिसके बाद वह लापता हो गया। रामनगर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।