चलती बाइक पर पलटा धान से भरा ट्रक सतना रोड पर हादसे में बाप की मौके पर मौत बेटा गंभीर घायल
सतना-उचेहरा रोड पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा धान से लोड एक ट्रक के सड़क पर दौड़ती बाइक के ऊपर पलट जाने से हुआ। दुर्घटना के बाद इस रोड पर वाहनों की आवाजाही थम गई। जिसे मशक्कत के बाद पुलिस ने बहाल कराया
हासिल जानकारी के मुताबिक उचेहरा थाना अंतर्गत मनटोला के पास धान लोड कर जा रहे ट्रक की लोड बॉडी अलग हो कर बगल से जा रही बाइक पर पलट गई। बाइक सवार, ट्रक की बॉडी और धान की बोरियों के नीचे दब गए।
क्या है पूरा मामला
इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान राम आसरे वर्मन 60 वर्ष निवासी धवारी गली नंबर 4 सतना के रूप में हुई है। मृतक का पुत्र दीपक वर्मन गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया गया कि पिता-पुत्र बाइक पर बैठकर रिश्तेदारी में उचेहरा गए थे। वहां से लौटते वक्त मनटोला के पास उनके बाजू से निकल रहे ट्रक नंबर MP 19 HA 2736 की बॉडी उसकी चेसिस से अलग होकर पिता-पुत्र की बाइक पर पलट गई। दोनों ट्रक की बॉडी और धान की बोरियों के नीचे दब गए।
आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए बोरियां हटाई और दोनों को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन तब तक राम आसरे की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही उचेहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक
टीआई उचेहरा डीआर शर्मा ने बताया कि ट्रक में धान लोड थी। जिसे मैहर के उपार्जन केंद्र से सतना स्थित गोदाम ले जाया जा रहा था। ट्रक की बॉडी उसकी चेसिस से अलग होकर बाइक सवार पिता पुत्र पर गिर पड़ी। जिससे एक की मौत हो गई। टीआई ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है
जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि पिछले दिनों सिंहपुर के पास भी ट्रक की बॉडी अलग हो गई थी। लेकिन उस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।