सतना में नहर में डूबने से युवक की मौत घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद निकाला गया शव
नहर में डूबने से युवक की मौत बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में घंटों चली सर्चिंग के बाद निकाला जा सका शव
शहर के बाहरी छोर से बहने वाली बाणसागर की लोवर पुरवा नहर के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव घंटों चली सर्चिंग के बाद मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ व होमगार्ड की संयुक्त टीम ने पानी से बाहर निकाला। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
खबर पर प्रकाश
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास सिजहटा में नहर के पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज साकेत पिता चुनकाई लाल साकेत 21 वर्ष निवासी सिजहटा के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि सूरज सोमवार को किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नहर में नहाने गया था। तभी वह फिसल कर नहर के पानी मे गिर पड़ा और डूबने लगा। एक राहगीर ने उसे डूबता देख लोगों को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर प्लाटून कमांडर अमित कुमार पटेल अपने साथ एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम लेकर शाम साढ़े 6 बजे वहां पहुंचे और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन उसका पता नही चला और अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन भी रोकना पड़ा।
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े 7 बजे सर्चिंग दोबारा शुरू हुई और तकरीबन 3 घंटे बाद सूरज का शव पानी से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।