बड़ी ख़बर

सतना में भीषण सड़क हादसा मझगवां बाइपास पर CRPF जवान की मौत पत्नी की हालत गंभीर 

सतना में भीषण सड़क हादसा मझगवां बाइपास पर CRPF जवान की मौत पत्नी की हालत गंभीर 

मझगवां थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक मझगवां बाईपास पर सोमवार रात बाइक और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत में अरविंद शर्मा (42) की मौत हो गई। हादसे में अरविंद की पत्नी क्षमा शर्मा (40) को भी घातक चोटें आईं हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सतना में भीषण सड़क हादसा मझगवां बाइपास पर CRPF जवान की मौत पत्नी की हालत गंभीर 

विस्तार

अरविंद सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग नई दिल्ली में थी। वे 5 दिनों की छुट्टी पर सतना आए थे। उनका गृह ग्राम विशालपुर बरौंधा है, जबकि परिवार सतना के धवारी गली नंबर 1 में रहता है। सोमवार सुबह वे अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने गांव विशालपुर गए थे। वहां से लौटते वक्त मझगवां बायपास पर उनकी बाइक की भिड़ंत आगे जा रही पिकअप से हो गई। पिकअप में लोहे के सरिया लोड थे। उसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। नतीजतन पीछे आ रहे अरविंद की बाइक अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। अरविंद और उनकी पत्नी को पहले स्वास्थ्य केंद्र मझगवां और फिर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल सतना लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button