सतना में मचा हड़कंप एक दुकान में गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट लाखों का सामान नष्ट सदमे में दुकान चालक तबियत बिगड़ी
सतना में बीच बाजार में ब्लास्ट तेज धमाके के साथ फटे गैस सिलेंडर उठा आग का गुबार
मध्यप्रदेश के सतना में नए साल के पहले दिन बीच बाजार में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। शहर के चांदनी टॉकीज के पास एक होटल में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी।
धमाके के साथ ही आग लग गई। दूर से ही आग का गुबार उठते नजर आया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित चांदनी टॉकीज के पास एक होटल में रविवार की सुबह एक साथ दो एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए। घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुए धमाके ने लोगों में दहशत फैला दी।
दुकान जल रही थी लेकिन धमाकों के कारण कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। दुकान के मालिक दुर्गा केसरवानी और सुनील केसरवानी भी अपनी जलती दुकान को देखते रहे। आनन फानन में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम को दी गई।
सूचना पर दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचे
और आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने ही जला हुआ सामान दुकान से बाहर निकाला। नगर निगम के सहायक फायर सेफ्टी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि चांदनी टॉकीज के गेट के पास दुर्गा और सुनील केसरवानी होटल संचालित करते हैं। सुबह लगभग 11 बजे दोनों भाई दुकान में थे और अपना काम कर रहे थे। तभी एलपीजी सिलेंडर के पास आग लगी।
आग देखते ही दोनों भाइयों समेत वहां मौजूद अन्य लोग दौड़ कर बाहर की तरफ भागे। कुछ ही सेकेंड बाद एक के बाद एक दो धमाके हुए और दुकान से आग के गुबार उठने लगे। बताया जा रहा है कि दुकान में 3 सिलेंडर रखे थे, जिनमें से 2 फट गए। हादसे में बिल्डिंग क्रैक हुई है और सामान जलकर खाक हो गया है।
अच्छी बात ये रही कि रविवार होने के कारण बाजार में अधिकांश दुकानें भी बंद थीं और सुबह का वक्त होने से भीड़ भी नही थी वरना भगदड़ भी मच सकती थी।
हादसे के बाद दुकान संचालक की बिगड़ी तबीयत
दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट और आग में सबकुछ जलकर खाक हो जाने से दुकान संचालक दुर्गा प्रसाद केसरवानी को गहरा सदमा लगा है। हादसे के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ये दुकान दुर्गा प्रसाद और उसके भाई सुनील के जीविकोपार्जन का एक मात्र जरिया थी। सुबह जब आग लगी तब दोनों भाई दुकान में ही थे। उनकी आंखों के सामने सबकुछ जलकर खाक हो रहा था और वे कुछ कर भी नहीं पा रहे थे। इसी बीच दुर्गा प्रसाद के सीने में दर्द उठा तो आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
क्या क्या हुआ नुकसान दुकान चालक ने बताया
दुकानदार सुनील केसरवानी के मुताबिक आग लगने से 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फर्नीचर, फ्रिज, बर्तन सब कुछ जलकर नष्ट हो गए। बिल्डिंग में भी धमाके के कारण क्रैक आ गया है। अचानक हुई इस दुर्घटना में कुछ भी बचा पाने का मौका नहीं मिल पाया।
सहायक फायर सेफ्टी अधिकारी आरपी सिंह परमार ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट से दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल वाहनों के साथ कर्मचारी भेजे गए थे। आग पर काबू पा लिया गया है। यहां दो एलपीजी सिलेंडर फटे हैं