सतना रेलवे स्टेशन पर बही खून की नदी हादसे का शिकार हुआ अधेड़ व्यक्ति जाने पूरा मामला
सतना रेलवे स्टेशन पर हुए एक हादसे में रविवार को एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
खबर विस्तार से
जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक रेल यात्री चलती ट्रेन से गिर कर पटरी पर जा पहुंचा। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसते हुए पटरी पर पहुंचे यात्री के एक हाथ और पैर कट गए हैं। जबकि, दूसरा हाथ टूट कर झूल गया है। जिस वक्त हादसा हुआ प्लेटफॉर्म पर जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ मौजूद था लिहाजा उसे फौरन उठा कर अस्पताल भेजा गया। उसकी पत्नी प्रेमवती ट्रेन में थी और ट्रेन स्टेशन छोड़ चुकी थी लिहाजा ट्रेन रुकवा कर उसकी पत्नी को भी उतारा गया। घायल यात्री की पहचान लालचंद निवासी गोपीगंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।
बताया जाता है कि लालचंद अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ गोपीगंज से मुम्बई कमाने जा रहा था। दोनो जनता एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। सतना स्टेशन पर लालचंद पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा लेकिन तभी ट्रेन चल पड़ी और वह फिसल कर गिर पड़ा। लालचंद फिसलते हुए प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच पहुंच गया और सरक कर ट्रैक पर गिर गया। जब तक लोग कुछ समझ पाए और उसकी मदद के लिए आगे बढ़े तब तक वह बुरी तरह जख्मी हो चुका था। इधर वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा था और उधर उसकी पत्नी चलती ट्रेन में सवार थी लिहाजा रेल अधिकारियों से संपर्क कर जीआरपी-आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन रुकवा कर उसकी पत्नी को उतरवाया।