
सरपंच की तानाशाही से परेशान होकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण पहुंचे बहरी थाने दिए हैं शिकायती आवेदन पत्र
जब किसी के ऊपर सत्ता का हाथ हो जाता है तो वह सत्ता के मद में चूर हो जाता है सीधी जिले के बहरी तहसील परिसर में संचालित टीने टप्पड की दुकानों को रात में बुलडोजर के माध्यम से ढहाने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे हैं तथा सैकड़ों की तादात में बहरी थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन पत्र दिए हैं।
जाने क्या है पूरा मामला।
पूरा मामला सीधी जिले के बहरी तहसील परिसर का है जहां पर कुछ व्यवसाई टीन टप्पड़ के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे जहां पर गत रात्रि बहरी सरपंच अनुज साहू के द्वारा बुलडोजर के माध्यम से उनकी दुकानों को ढहा दिया गया है वहीं अब व्यवसायियों के पास जीविकोपार्जन का कोई भी माध्यम नहीं बचा है जिसकी वजह से आक्रोशित व्यवसाई एवं ग्रामीण सरपंच के खिलाफ लामबंद होकर बहरी पुलिस को अपना शिकायती आवेदन पत्र दिए हैं तथा कार्यवाही की मांग की है।
सरपंच के द्वारा किया गया है भेदभाव: – स्थानीय व्यवसायियों ने बताया तथा ग्राउंड जीरो पर भी देखा गया कि बहरी सरपंच अनुज साहू के द्वारा अपने परिवार के ही दुकान को छोड़कर बाकी अन्य दुकानों को गिरा दिया गया है।
पूर्व में भी लग चुके हैं सरपंच पर आरोप: – बहरी सरपंच के ऊपर पूर्व में भी हरे पेड़ पौधे काटने के आरोप लग चुका है तथा सरपंच अनुज साहू लगातार अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं जहां एक बार फिर ग्रामीण उनके खिलाफ उग्र दिखते नजर आए।
सिहावल विधायक पर लगा पक्षपात का आरोप: -व्यवसाय रितेश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तरह से बहरी सरपंच अनुज साहू के द्वारा तानाशाही की जा रही है उसकी वजह से हम सभी काफी परेशान हैं तथा इस संबंध में सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल को भी अवगत कराया है लेकिन उन्होंने इस संबंध में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है।
सरपंच की तानाशाही से ग्रामीण एवं व्यवसाई हैं परेशान: – ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बहरी सरपंच अनुज साहू के द्वारा तानाशाही रवैया अख्तियार करते हुए मनमानी तरीके से कार्य किया जाता है जिसकी वजह से हम ग्रामीण एवं व्यवसाई काफी प्रभावित होते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण रात्रि के समय में बुलडोजर के माध्यम से हम लोगों की दुकानों को ढहाया जाना सामने है
इनका कहना है
18 दुकानों का एक मामला चल रहा है जिसमें कि जनप्रतिनिधि और व्यवसायियों के साथ बैठकर इस विषय पर चर्चा करनी है इस की अग्रिम व्यवस्था मैंने बनाई है बीती रात में क्या हुआ मुझे इसकी जानकारी नहीं है पता लगाकर ही मैं कुछ बता पाऊंगा।
नीलांबर मिश्रा सिहावल एसडीएम
नोटिस जारी की गई थी अतिक्रमण हटाने का हमने कोई आदेश नहीं दिया है।
आर.डी. साकेत बहरी तहसीलदार
रात में अतिक्रमण हटाने का कुछ मामला संज्ञान में आया है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है कि अतिक्रमण किसने हटाया और आदेश किसने किया था।