सर्दियों के मौसम में किसी जन्नत से कम नहीं हैं रीवा मऊगंज का यह वॉटरफॉल घूमने का है मन तो यहां करें विजिट

 

 

 

सर्दियों के मौसम में यूं तो हर कोई जम्मू कश्मीर या तिब्बत की पहाड़ियां घूमने लोग जाते हैं लेकिन हम आपको बता दे इससे भी खूबसूरत जगह मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के मऊगंज जिले में स्थित है आपको बता दे मऊगंज जिला हाल ही में रीवा जिले से अलग होकर एक नया जिला बनाया गया है इस नवगठित जिले में एक वॉटरफॉल है जो दुनिया भर में काफी फेमस है आपको बता दें कि सर्दियों में इस वॉटरफॉल को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं यह मध्य प्रदेश का सबसे गहरा वॉटरफॉल भी माना जाता है इसका नाम बहुती जलप्रपात है।

MP का सबसे गहरा वॉटरफॉल 

रीवा संभाग के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना स्थित बहुती जलप्रपात (Bahuti Waterfal) मध्य प्रदेश का सबसे गहरा जलप्रपात माना जाता है समुद्र सतह से इसकी ऊंचाई लगभग 184 मीटर है जो मध्य प्रदेश के सबसे गहरी वाटरफॉल की गहराई है रीवा संभाग में आपको यूं तो कई वॉटरफॉल देखने को मिल जाएंगे जो एक से बढ़कर एक खूबसूरत है लेकिन बहुती वॉटरफॉल मध्यप्रदेश का पहला सबसे गहरा वॉटरफॉल है यही कारण है की दूर-दूर से लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं बहुती वॉटरफॉल देखने में काफी रोमांचक है वही मध्य प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से इस वॉटरफॉल को लोग देखने आते हैं।

बरसात में लोगों की लगती हैं भीड़

बहुती जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे गहरा वॉटरफॉल होने के साथ-साथ यह एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बरसात में यहां का सौंदर्य देखते ही बनता है सर्दी में भी लोग यहां घूमना पसंद करते हैं वहीं बरसात आते-आते यहां पर लोगों की काफी भीड़ आपको देखने को मिल जाएगी बरसात में यहां का सौंदर्य प्रकृति काफी आकर्षक लगती है वहीं बरसात में आपके यहां दूर-दूर से टूरिस्ट आते मिल जाएंगे जो यहां के सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं।

अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Exit mobile version