सिंगरौली के बैढन में स्टेडियम की 4 दुकानों में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाख

सिंगरौली के बैढन में स्टेडियम की 4 दुकानों में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाख
सिंगरौली जिले के बैढन राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम की दुकानों में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लगने से करीब चार दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि इस आगजनी में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नही है। वहीं आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया है।
बताया जा रहा है कि किराना व्यापारी को दुकान के आस-पास के लोगों से सूचना मिली कि बंद शटर के अंदर दुकान से धुंआ निकल रहा है। जिसके बाद दुकान संचालक अजय केशरी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है, पुरा समान जलकर खाक हो गया है।
आग की चपेट में 3 और दुकानें जलकर खाक हो गई है। स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों को बुलाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था, फिलहाल किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है ।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग
दुकान संचालक अजय केशरी के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है, घटना करीब शुक्रवार की सुबह 4 से 5 बजे की बीच की है। इस आगजनी की घटना में किराना, फोटो शॉप, सहित अन्य दुकानें जलकर राख हो गई है। दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है ।