कटनीजबलपुरदेशन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

सिलौंडी पंचायत में आनन्द उत्सव में विजेताओं को पुरुस्कार दिया

सिलौंडी पंचायत में आनन्द उत्सव में विजेताओं को पुरुस्कार दिया

सिलौंडी पंचायत में आनन्द उत्सव में विजेताओं को पुरुस्कार दिया
सिलौंडी : सिलौंड़ी में चल रहे आनंद उत्सव कार्यक्रम का आज समापन पर सभी विजेताओं को पुरुस्कार दिया गया है । सिलौंडी सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,पंच राजेश राय ,पंच शायमदत राय ,पंच पुनीत सेन , पंच नितिन राय
पंच फुला बाई काछी ने खो- खो बालिका ,कबड्डडी ,खो -खो बालक वर्ग,दौड़ ,भजन मंडली विजेता उपविजेता टीमों
को शील्ड देकर सम्मानित किया है । आज आनंद उत्सव के दूसरे दिन बालक वर्ग की बालीबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग खो खो में क्लास 11वीं विजेता , खो खो बालक वर्ग में 11 वी विजेता ,
200 मीटर बालिका वर्ग में भावना बैरागी , बोरा दौड़ प्रथम स्थान आकांक्षा पटेल , 11वी कुर्सी दौड़ प्रथम सरिता वंशकार संतोष वंशकार ,800 मीटर दौड़ में प्रथम सूरज यादव , बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ शिवम नामदेव ,400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रेशमा चौधरी , कुर्सी दौड़ ,बोरा दौड़ ,महिला मंडल की भजन कीर्तन कार्यक्रम हुए है । इस अवसर तुलसी राम नामदेव , सोनल मिश्रा मीडिया प्रभारी भाजपा

सिलौंडी पंचायत में आनन्द उत्सव में विजेताओं को पुरुस्कार दिया
सुरुचि गौतम ,अंकित बागरी ,पुष्पा साहू ,सतीश तिवारी ,जनशिक्षक सन्तोष बर्मन ,प्राचार्य रतिराम अहिरवार ,
सचिव ब्रज मोहन गिरी गोस्वामी
,रोजगार सहायक अमरीश राय ,रोहित साहू ,सीता राम गडारी , जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ,अरुण राय ,अनुराग शर्मा ,मोहित दाहिया ,प्रियांश काछी ,राजा मिश्रा ,जागरूकता समिती सचिब दुर्गेश रजक ,राजेन्द्र बागरी आदि रहे है ।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button