सिहोरा जिला की मांग को लेकर सिलोंडी में आमसभा कल 22 को
सिलोंडी- सिहोरा जिला की मांग को लेकर कटनी जिले के सिलोंडी में एक विशाल आमसभा कल 22 जनवरी रविवार को सिलोंडी के शिव चौक में आयोजित की गई है।जिसमें सिलौंडी गांव सहित क्षेत्र 37 गांवों के लोग शामिल होंगे।
यह आंदोलन लक्ष्य जिला सिहोरा
आंदोलन समिति के बैनर तले आयोजित है ।
विदित हो कि सिहोरा में सिहोरा को जिला बनाने के लिए जिला आंदोलन समिति विगत एक वर्ष से निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन कर रही है ।आंदोलन का विस्तार होते हुए अब यह आंदोलन कटनी जिले के सिलौंडी में पहुंच चुका है ।
सिलौंडी जो कि कटनी जिले का बड़ा प्रमुख ग्राम पंचायत है ।
परंतु यहां के लोग जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर की दूरी होने के कारण अत्यधिक परेशान रहते हैं और उनका मानना है कि यदि सिहोरा को जिला बनाया जाता है और उसमें सिलौंडी को शामिल किया जाता है तो उनके जिला मुख्यालय से दूरी भी कम होगी और उनकी सिलौंड़ी का विकास भी संभव होगा। इसी आयोजन को लेकर कल रविवार को सिलौंड़ी
के शिव चौक में विशाल आमसभा और रैली आयोजित है।
विदित हो कि वर्ष 2001 से 2003 तक सिहोरा को जिला बनाए जाने की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण हो चुकी थी परंतु इससे पहले की सिहोरा जिला अस्तित्व में आता आचार संहिता लग गई और बदली सरकार ने सिहोरा जिला को स्थगित कर दिया।
सिलोंडी के जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,पूर्व सरपंच कचनारी सुरेश राय ,शंकर लाल राय, सरपंच पंचों संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी , सरपंच कछार गांव बड़ा ,डॉ मनमोहन राय पूर्व सरपंच
प्रहलाद सेन,राजनारायण राय, कमलेश हल्दकार , डॉ प्रशांत राय मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , पंडित रवि अवस्थी मंडलम अध्यक्ष युवक कांग्रेस ,नीरज राय मंडलम अध्यक्ष , कृष्णकुमार राय, सौरभ मिश्रा,सुशील साहू,जानकी राय पूर्व सरपंच नेगाई ,मनीष बागरी महामंत्री संगमा ,अरुण तिवारी,शिवदास पटेल,
संकेत लोनी सरपंच गुड़ा
,सुरेंद्र दुबे,
अनिल पांडे संयोजक सुनारखेड़ा ,संतु असाठी, सतपाल सोलंकी,नरेन्द्र उपाध्याय, भगवती शुक्ला,अनुज उपाध्याय, दिलीप बागरी,संतोष सेन,अनुरुद्ध शर्मा,लखन दुबे,राजेन्द्र ठाकुर,विजय राय, किशन सिंह,प्रह्लाद सिंह,ईश्वरी काछी,बलराम बागरी, हेमचंद राय,कपिल राय एडवोकेट मेकल साहू सहित समस्त सिलौंडी क्षेत्र वासियों ने रविवार को आमसभा में पहुँचने की अपील की है।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी