कटनीजबलपुरन्यूजबड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

सिहोरा में निकाली गई हर घर तिरंगा पदयात्रा, अंकुर अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण।

सिहोरा में निकाली गई हर घर तिरंगा पदयात्रा, अंकुर अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण।

आज सिहोरा में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा रैली वीडी हाई स्कूल से पुराना बस स्टैंड सिहोरा तक निकाली गई। शाम को 5 बजे निकली पदयात्रा में एसडीएम आशीष पांडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, जेलर उपजेल सिहोरा दिलीप नायक, थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय, नगर पालिका से उपयंत्री नमन श्रीवास्तव, उपयंत्री आरपी शुक्ला, उपयंत्री देवेंद्र व्यास, सन्तोष सूर्यवंशी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा, आदि उपस्थित रहे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक सभी को अपने अपने घर पर झंडा फहराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर निकाय के स्वच्छता अभियान ब्रांड एम्बेसडर दिलीप नायक के गाये गए गीतों का विमोचन एसडीएम आशीष पांडे ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में अंकुर अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस एवं प्रशासक आशीष पांडे ने शहर में वृक्षारोपण कर सभी को हरियाली बनाये रखने का संदेश दिया।।

संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button