सीएम शिवराज का रीवा दौरा रीवा जिले को मिलेंगी बड़ी सौगात पढ़िए पूरी ख़बर!
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को त्योंथर में कोलगढ़ी के पुनर्निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे कार्यक्रम की तैयारियों की आज मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन कोल समाज के लिए गर्व और गौरव का होगा। इसमें कोल समाज के लोगों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आयोजन में कोल समाज के प्रबुद्ध जनों की भी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
यह कार्यक्रम कोल समाज के लोगों के मन में अपने समाज के प्रति सम्मान के भाव जागृत करने का कार्यक्रम हो ऐसा प्रयास हो। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थित ढंग से गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। स्थानीय एनआईसी में इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरव सोनवणे अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे उपस्थित रहे।