सीधी

सीधी जिले की इस बहादुर महिला ने किया ऐसा काम विधायक कुंवर सिंह ने दिया समान

बहादुर मां को MLA ने किया सम्मानित बेटे को दबोचकर ले गए तेंदुए का 1 km किया पीछा आखिरकार बचाकर ले आई थी 

 Sidhi एक ऐसी मां जिसने एक बड़ी मिसाल पेश की थी। उसे राष्ट्रपति ने जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार से पुरस्कृत करने का फैसला लिया है। वह मां कोई और नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए 1 किलोमीटर दूर पीछा करके तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को बचाने वाली मां है।

यह था पूरा मामला 

मामला सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक की है। यहां संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज में बाड़ी झरिया गांव है। यह तीन तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है। इस गांव की निवासी किरण बैगा देर शाम अपने बच्चों के साथ अलाव के पास बैठी थी। एक बच्चा किरण की गोद में था, जबकि दो बच्चे पास ही बैठे थे।

इसी बीच अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुए ने एक बच्चे को मुंह में उठाया, और वहां से भाग निकला। किरण ने हिम्मत दिखाई और अंधेरे में ही तेंदुए के पीछे भागी। करीब एक किलोमीटर दूर तक तेंदुए के पीछे जाकर किरण अपने बच्चे को बचाकर लाने में सफल रही।

 विधायक ने किया सम्मानित 

अब महिला किरण बैगा को विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने शाल और श्रीफल के साथ 51 सौ रुपए देकर सम्मानित किया है।

ये रहे उपस्थिति 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह, कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएन द्विवेदी समेत क्षेत्रीय नेता एवं खंड अधिकारी उपस्थित रहे। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button