सीधी जिले में गत रात्रि हुआ बड़ा सड़क हादसा एक की हुई घटना स्थल पर मौत आधा दर्जन से अधिक हुए घायल 

सीधी जिले में गत रात्रि हुआ बड़ा सड़क हादसा एक की हुई घटना स्थल पर मौत आधा दर्जन से अधिक हुए घायल 

सीधी जिले में सड़क दुर्घटनाओं का नाम रुकने का नहीं ले रहा है ऐसा ही एक सड़क हादसा 27 मार्च 2023 दिन मंगलवार समय रात करीब 8:30 बजे के आसपास  मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोबा में हुआ जहां ट्रैक्टर पुल के नीचे खाई में पलट जाने से जहां एक 17 वर्षीय श्रमिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया है जहां घायलो का उपचार जारी है।

थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बड़वाही के मजदूर वर्ग के युवक ट्रैक्टर का पंचर बनवाने ग्राम जोबा गए थे जो वापस घर बड़वाही आ रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर बेयर हॉउस के पास बने पुल पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर इंजन और ट्राली दोनों पलट कर नीचे खाई में जा गिरे जिससे सभी युवक दब गए।

घटना होते ही मची चीख-पुकार 

जैसे ही यह हादसा हुआ घटनासल पर चीख-पुकार मच गई ये सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई सूचना पाते ही SDOP रोशनी सिंह ठाकुर व नगर निरीक्षक मझौली दीपक सिंह बाघेल तुरन्त घटना स्थल पर पहुँचकर अपने पुलिस बल व उपस्थित ग्रामीणों की मदत से जेसीबी मशीन के माध्यम से ट्रैक्टर को उठवाया और सभी दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया जिसमे शनी पिता शोभई कोल उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी बांकी अन्य को अचेत एवं गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भेजा गया।

ये हुए हैं घायल

सुखेन्द्र उर्फ धोनी पिता मंगल कोल उम्र 18 वर्ष, प्रकाश पिता मंगल कोल उम्र 13वर्ष, अभिषेक पिता मनोज पनिका उम्र 14 वर्ष, कुलदीप पिता देवशरण पनिका उम्र 14 वर्ष, संजय पिता महिपाल कोल उम्र 17 वर्ष, अमित पिता सुरेश पनिका उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम बड़वाही थाना मझौली को थाना प्रभारी मझौली के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया तथा का उपचार डॉक्टर राकेश तिवारी व नागौरी द्वारा किया गया।

पुलिस एवं 108 एंबुलेंस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

विदित हो कि उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल एवं 108 एंबुलेंस सीधी के DM मनोज शुक्ला को दी गई जहां दोनों लोगों के द्वारा अपनी पुलिस टीम तथा 108 एंबुलेंस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाकर अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया

2 श्रमिक हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर

इस घटना में 2 श्रमिक अमित पनिका का पिता सुरेश पनिका उम्र 12 वर्ष को मझौली 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT दिवाकर तिवारी एवं पायलट अशोक दीवान के द्वारा एवं प्रकाश कोल पिता कैलाश कोल उम्र 10 वर्ष को पोंड़ी 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT सुनील कुशवाहा एवं पायलट राकेश मिश्रा  द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी इलाज हेतु ले जाया गया।

Exit mobile version