सीधी

सीधी जिले में निर्विरोध हुआ चुनाव 17 पंच सहित सरपंच भी बिना चुनाव जीते इनाम में मिलेंगे 15 लाख रुपए 

कुर्रवाह पंचायत में निर्विरोध हुआ चुनाव 17 पंच सहित सरपंच भी बिना चुनाव जीते इनाम में मिलेंगे 15 लाख रुपए 

जनपद पंचायत सीधी में कुर्रवाह पंचायत में 17 पंच सहित सरपंच भी निर्विरोध चुन लिए हैं। पंचायत में सरपंच पद की सीट दलित समाज के लिए आरक्षित थी। उप सरपंच जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने इसका श्रेय जनता को दिया है, जिसके आशीर्वाद से यह पंचायत निर्विरोध चुनी है

खबर विस्तार से 

गौरतलब है कि सरकार की ओर से निर्विरोध पंचायतों को लेकर 15 लाख रुपए इनाम राशि भी जारी होती है। यहां पूर्व सरपंच और उप सरपंच की पहल पर राजकली प्रजापति को सरपंच पद पर निर्विरोध चुना गया है।

सीधी जिले में निर्विरोध हुआ चुनाव 17 पंच सहित सरपंच भी बिना चुनाव जीते इनाम में मिलेंगे 15 लाख रुपए 

राजकली के खिलाफ गांव का कोई भी मतदाता अपना पर्चा दाखिल नहीं किया था। जिले की पहली निर्विरोध कुर्रवाह पंचायत के मतदाताओं ने पंचायत की राजनीति से हटकर विकास को प्राथमिकता दी है

 निर्विरोध चुने गए ये पंच 

स्वतंत्र कोल, जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ, भारती शर्मा, रामकली कोल, सावित्री शर्मा, संगीता द्विवेदी, सावित्री देवी, सुगनी यादव, असराफ अली, विद्यावती शर्मा, भैयालाल कोल, संध्या द्विवेदी, साधना द्विवेदी, हेमकली विश्वकर्मा, ममता कोल, संतू तिवारी, रामाधार विश्वकर्मा सहित ज्ञानेश्वर पांडे हैं 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button