सीधी जिले में फैली सनसनी खून से लतपत मिली लाश परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

ग्राम झाझ में खून से सना मिला युवक का शव परिजनों ने कहा- पुरानी रंजिश में 4 बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला जांच में जुटी पुलिस
रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम झाझ के डांड़ी टोला में एक व्यक्ति की निर्ममता के साथ कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ग्राम झाझ के डांड़ी टोला में एक व्यक्ति की लाश खून से सनी हुई मिली।
क्या है पूरा मामला
लाश देखते ही गांव में हड़कंप मंच गया और गांव वालों ने शव की सूचना मृतक लोकेश्वर पटेल के पिता राजा पटेल को दी।
जिसके बाद लोकेश्वर पटेल, उम्र 32 वर्ष के पिता ने बताया कि घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी तक कुछ लोगों ने दौड़ाकर उसके साथ मारपीट की। लगभग 2 घंटे तक कई लोग मिलकर उसे मारते रहे है। जिससे कि मेरे बेटे की दर्द से तड़प कर मौत हो गई है।
लोकेश्वर की पत्नी ने बताया कि पुराने विवाद में 4 लोगों ने मिलकर मेरे पति की हत्या की है। वहीं मृतक के पिता का कहना है कि विगत वर्षों से किसी कारण से हमारे बेटे के साथ आरोपियों की कहासुनी हुई थी
संभवत उन लोगों ने उसी बात को लेकर हमारे बेटे को पीट पीट कर मार डाला। हमारे बेटे को बुरी तरह से पीटा गया है, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों की शिकायत पर रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। साथ ही पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया। पुलिस ने शव को परीक्षण उपरांत परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।