सूबे के मुखिया ने किया मंच से किया मऊगंज जिला का ऐलान! कई अन्य कार्यों का किया क्रियान्वन

आखिरकार मिल गई मऊगंज को जिला की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दी मऊगंज वासियों को ये बड़ा तोहफा। कई वर्षों के इंतजार के बाद मुख्यमंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा रीवा जिले से अलग हो गया मऊगंज बन गया जिला हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब नारे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल के कुशल निर्देशन में आखिरकार मऊगंज जिला बन गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इतना ही नहीं संबल योजना 2.0 की उन्होंने शुरुआत भी कर दी है 27310 हितग्राहियों को मिल गया लाभ। वही मऊगंज में कई कार्यों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे भूमि पूजन ।
मऊगंज नईगढ़ी हनुमना और देवतालाब मऊगंज जिला की नई तहसील बनेगी
कैसे शुरू हुआ जिला बनाने का सिलसिला
बता दें कि वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का छत्तीसगढ़ से बटवारा हुआ। उस समय जिलों की संख्या 45 थी। 2003 में मुख्यमंत्री उमा भारती ने अनूपपुर, बुरहानपुर और अशोकनगर जिला बनाया। ऐसे में जिलों की संख्या 48 हो गई। वर्ष 2008 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2 नए जिले बनाए। जिसमे अलीराजपुर को (झाबुआ से) और सिंगरौली को (सीधी से) बनाया। इसके बाद प्रदेश में जिला की संख्या 50 हो गई। 16 अगस्त 2013 को शाजापुर जिले को काटकर आगर मालवा जिला बनाया गया