स्कूल कॉलेज में होगा अवकाश फरवरी मार्च का शेड्यूल जारी जानें कितने दिन का होगा अवकाश 

स्कूल कॉलेज में होगा अवकाश फरवरी मार्च का शेड्यूल जारी जानें कितने दिन का होगा अवकाश 

यह सब सभी को पता है फरवरी-मार्च में अभी बहुत सी छुट्टियां बच्चे हैं ऐसे में स्कूल कॉलेज जैसी संस्थाओं में 2 महीने की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है फरवरी का महीना 28 दिन का है जिसमें से 10 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं

आपको पता होना अत्यंत जरूरी है कि आप अपने स्कूल छुट्टियों के हिसाब से शिर्डी यूज कर सकते हैं भारत में फरवरी और मार्च महीने

में देश के सभी स्कूलों में कितनी छुट्टियों का आयोजन किया जाने वाला तथा किस तिथि को किया जाएगा सारा विवरण हमारे

हिना जारी की गई छुट्टियों में रविवार दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार के साथ फरवरी-मार्च में त्योहारों की छुट्टियां जारी की गई हैं

वैसे छुट्टियां पूरे देश में नहीं की जाएंगी क्योंकि सभी राज्यों और शहरों की तथा त्योहारों के हिसाब से फरवरी बैंक की छुट्टियां जारी की गई हैं

ऐसा है मार्च महीने छुट्टी का शेड्यूल 

5 फरवरी हजरत अली जयंती गुरु रविदास जयंती रविवार

11 फरवरी दूसरा शनिवार बैंक बंद रहेगा

12 फरवरी रविवार को बैंक बंद रहेगा
15 फरवरी लुईनर गाजी मणिपुर

18 फरवरी महाशिवरात्रि शुभ त्यौहार बैंक बंद रहेगा 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती रविवार 20 फरवरी राज्य दिवस पूर्वांचल प्रदेश मिजोरम 21 फरवरी लोसर सिक्किम 25 फरवरी चौथा शनिवार को बैंक बंद रहेगा 26 फरवरी रविवार

7 मार्च ट्यूसडे डोल यात्रा 7 मार्च ट्यूसडे होलिका दहन 8 मार्च विटनेस दे होली 21 मार्च ट्यूसडे 22 मार्च वेडनेसडे चित्रा खिलाड़ी
22 मार्च डिक्शनरी 22 मार्च वेडनेसडे गुड़ी पड़वा 30 मार्च ट्यूसडे रामनवमी 

Exit mobile version