सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर उमरिया पान पुलिस ने हेलमेट लगाने निकाली जागरूकता वाहन रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर उमरिया पान पुलिस ने हेलमेट लगाने निकरली जागरूकता वाहन रैली

पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज कुमार केडिया के निर्देशन एवं एस डी ओ पी स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में उमरिया पान पुलिस थाना प्रभारी एस राज पिल्लै के नेतृत्व में उमरिया पान पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर हेलमेट लगाने की जगरूकता के लिए उमरिया पुलिस थाना प्रांगण से वाहन रैली प्रारम्भ होकर झंडा चौंक से न्यू बसस्टैंड, आजाद चौंक,पचपेढ़ी, पकरिया,से वापस होकर उमरिया पान के कुदवारी मोहल्ला,महाबीर,बम्हनी,करौंदी केंद्र विंदु तक मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसमें करीब 20 मोटरसाइकिल सवारों ने रैली के रूप में हेलमेट लगाने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया,उलेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के निर्देशन में कितनी जिले मैं दिनाँक 22 से 28 अगस्त 2022तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें पुलिस द्वारा आम नागरिकों व छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है,रैली मैं थाना प्रभारी एस राज पिल्लै, ए एस आई रामेश्वर तिवारी,एस आई मार्को,मेजर शैलेश,आरक्षक रत्नेश दुबे,अजय धुर्वे, आशीष मेहरा,मनोज पटेल,व समस्त स्टाफ की रैली मैं उपस्थिति रही।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version