हनुमना में एक बार फिर घटी बड़ी घटना संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव

🔴LIVE
रीवा जिले के हनुमना थाना व हाटा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मिसिरगंवा के भुअरी जंगल में एक युवक का शव मिला है वह शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हनुमना में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है ऐसी घटनाओं से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं लोगों में दहशत का माहौल भी है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी अनुसार शाम 4:00 बजे के करीब भुअरी जंगल में एक युवक का शव मिला ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसमे हाटा चौकी व हनुमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही बताया जा रहा की शव की पहचान कमलेश (28) साकेत पिता बेतानी साकेत ग्राम कोढवा निवासी बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई तथा पूछताछ की गई जिसमे अभी कुछ खुलासा नही हुआ वही शव को पीएम के लिऐ ले जाने की तैयारी की जा रही है। वही घटना की जानकारी मनोज मिश्रा ने दी ।
घटना स्थल पर पहुंचे पिता
पिता ने बताया कि घर से हनुमना टॉर्च खरीदने के लिए निकला था वही घर नहीं पहुंचा मैं हमने हर जगह तलाशा फिर भी कोई पता नहीं चला। पिता ने बाहरी कारण की सूचना दी हालाकि इस मामले पर अभी तक पुलिस जांच में जुटी है पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो सकता है।