हनुमना में 72 हजार रुपए का 7 किलो गांजा जब्त, एक पिकअप वाहन सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जानकारी अनुसार हनुमना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Pickup वाहन को पकड़ा, दावा कि वाहन की तलाशी में 72 हजार रुपए का 7 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।
पिकअप वाहन की तलाशी में 3 तस्कर मिले। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही। हनुमना थाने में अपराध क्रमांक 124/23 IPC की धारा 8, 20बी, 25 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्जकर अदालत में पेश किया गया ।
थाना प्रभारी हनुमना उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने जानकारी दी की 22 मार्च की सुबह नशे के तस्करी की जानकारी एक मुखबिर से आई थी। बड़ी मात्रा में नशे के तस्करी की सूचना से तुरंत बड़े अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद, चौतरफा घेराबंदी की। तब पता चला कि पिकअप क्रमांक UP 63 BT 0931 में अटरिया की तरफ से सलैया की ओर खेप लेकर आ रहे थे। जिसमे तीन लोग सवार थे। ऐसे में टीम बनाकर घेराबंदी की गई।
पुलिस का कहना है। इंडेन गैस गोदाम के पास सलैया रोड पर दबिश दी गई। संबंधित पिकअप की तलाशी में कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता 22 निवासी मलैगवां, नंदन सिंह केवट पुत्र शिव बहोर 29 वर्ष निवासी मलैगवां और रमाशंकर केवट पुत्र संतोष केवट 19 साल निवासी मलैगवां को पकड़ा गया है। थैले की तलाश में 7 किलो 200 ग्राम गांजा मिलता है। जिसकी बाजार में 72000 रुपे कीमत है।