
हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान को लेकर युवाओं ने जगह जगह रोपे पौधे
सिलौडी- भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रदेश स्तर से आये कार्यक्रम हरा भरा मध्यप्रदेश हो इसके लिये पौध रोपण किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में युवाओं के साथ गोपालपुर शाला प्रांगण में पौधों को रोप कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस बीच भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, वीरेंद्र साहू, शिव कुमार पटेल, सुमित, ओमकार दुबे आदि युवा उपस्थित रहे। हरा भरा मध्यप्रदेश वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक बालक शाला एवम् आदवसी बालक शाला प्रांगण में भी युवाओं ने पौधरोपण किया गया। हरा भरा मध्यप्रदेश वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत उप तहसील प्रांगण सिलौडी में फूलदार, फलदार, छावदार पौधों का पौधारोपण युवाओं द्वारा किया गया। वृक्षारोपण में भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, रमेश राय अन्नू, भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री विनोद राय, लक्ष्मीकांत तिवारी, कार्यक्रम हेतु भाजयुमो पंचायत अध्यक्ष अंकित राय, नितिन साहू, अंकुर राय, रामनरेश, संदीप, मनीष, श्रवण साहू, प्रेम लाल, सुखदेव, सोनू चक्रवर्ती आदि जन की उपस्थिति रही।
इस अभियान को जन अभियान बनाना है और वृक्षारोपण के माध्यम से हमें प्रकृति के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करना है। हम प्रत्येक कार्य के लिए प्रकृति पर निर्भर हैं। प्रकृति हमें सब कुछ प्रदान करती है। इसलिए हमारा भी कर्तव्य है कि हम प्रकृति का संवर्धन करे। भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, समाज सेवी, ग्रामीण जन आदि उपस्थित सभी लोगों द्वारा पौधों को लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया गया ।।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी