हादसा या हत्या में उलझी पुलिस रीवा में हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश

हादसा या हत्या में उलझी पुलिस रीवा में हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश
रीवा में नेशनल हाईवे 135 के किनारे युवक की लाश मिली है। सूत्रों की मानें तो सोमवार सुबह मनगवां से शिवपुरा के मध्य नेबूहा तालाब के पास मुस्तफा खान के धान वाले पैरा में शव देख डायल 100 को सूचना दी गई। जानकारी के बाद लौर पुलिस मौके पर पहुंची।
लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि 19 दिसंबर की सुबह नेबुआ तालाब के पास एक अज्ञात शव मिला। जांच के दौरान मृतक का दाहिना पैर में फ्रैक्चर था। पैर एड़ी के ऊपर से पूरी तरह फ्रैक्चर था। पेट में बायीं ओर गहरे जख्म हैं। ऐसे में हादसा या हत्या कहना चुनौती पूर्ण था।
शोभित शर्मा के रूप में मृतक की शिनाख्त
मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त शोभित शर्मा (25) पुत्र रामशरण शर्मा निवासी बहेरा थाना गढ़ के रूप में की गई है।
मौत के बाद रास्ते में छोड़कर भागे
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट की जांच में ऐसा प्रतीत हुआ है कि देर रात हादसा हुआ था! तब बाइक में सवार दोस्त लोग पहले उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। हालांकि रास्ते में युवक की मौत हो गई। ऐसे में दोस्त डर गए। जिन्होंने हाईवे के किनारे मुस्तफा खान के धान वाले पैरा में लेटा कर भाग गए। जिससे पुलिस का सामना न हो।