होली के दिन मौसी के घर गई। पर नही पहुंची, गेहूं के खेत में मिले 10 वर्षीय बच्ची के टुकड़े

रीवा जिले में बच्ची के कटे हुए अंग मिले है। गेहूं के खेत में टुकड़े मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की शाम इंसान के पैर कुत्ते खा रहे थे। संदिग्ध शव देख ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद एक दर्जन गांव वाले मौके पर गए। सभी क्षत-विक्षत अंग देख हरकत में आ गए। तुरंत थाने को सूचना दी। मानव अंग को कुत्ते के खाने की बाद सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 की छात्रा होली के दिन मौसी के घर जाने के लिए निकली हुई थी। इसके बाद ना मौसी के घर पहुंची ना अपने घर। अनहोनी के डर से एक दिन बाद बैकुंठपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की को खोज ही रही थी कि 7वें दिन गेहूं के खेत में मानव अंग मिलने की सूचना आई। इसके बाद लड़की के परिजनों को बुलाया। जिन्होंने कपड़ों के आधार पर शिनाख्ती कर ली गई है।
(गलत होने की आशंका)
दबी हुई जुबान चर्चा है कि 10 वर्षीय बच्ची के साथ गलत हुआ है। कयास लगाए जा रहे है कि अज्ञात आरोपी ने अश्लीलता सहित गंदा काम किया होगा। फिर सोचा कि लड़की परिवार को न बता दे। ऐसे में गेहूं के खेत में हत्या कर दी गई। साक्ष्य मिटाने के लिए लड़की के टुकड़े कर दिए गए। फिर मृतका के पैर व सिर इधर उधर फेंक दिए है। फिलहाल पुलिस ने मृतका का सिर सहित कंधे का हिस्सा बरामद कर लिया है।