देश

होली से पहले सोना खरीदने का बढ़िया मौका सोना हुआ सस्ता,जानिए आज का ताजा भाव

होली से पहले सोना खरीदने का बढ़िया मौका सोना हुआ सस्ता,जानिए आज का ताजा भाव

यदि आप सोना-चांदी की खरीददारी करने का प्लान बना रहे हैं, या आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो

यह आपके लिए शानदार मौका है बता दें कि मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में बिकने वाले सोने-चांदी की कीमत

सोने की कीमत में नहीं हुआ बदलाव 

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में पिछले तीन दिनों सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है

यानी जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना 02, 03, 04 और 05 मार्च को 52,680 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज यानी 6 मार्च को भी इसी भाव में बिकेगा वहीं यदि बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना

पिछले तीन दिनों से 55,310 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वो आज भी इसी कीमत पर बिकेगा यानी कुल मिलाकर सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है

चांदी की कीमत में ठहराव 

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो पिछले तीन दिनों से चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है

यानी जो चांदी पिछले तीन दिनों से 70,000 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी है आज भी इसी कीमत पर बिकेगा

जानिए कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम 

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है

हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर 

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है

जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं

 

डिस्क्लेमर  यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हुई है

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button