मध्यप्रदेशबिजनेस

1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातो में आ गई 22वीं किस्त की राशि, ऐसे करे चेक!

Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। इस योजना की महिला लाभार्थियों के खातों में हर महीने 1,250 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाती है। लाड़ली बहना योजना का वितरण मुख्य रूप से हर महीने की 10 तारीख को किया जाता है। लेकिन कभी-कभी छुट्टियों या किसी विशेष दिन के कारण सरकार यह राशि निर्धारित समय से पहले ही स्थानांतरित कर देती है। इस बार भी महिला दिवस के उपलक्ष्य में योजना का भुगतान 10 मार्च के बजाय 8 मार्च को महिलाओं के खातों में स्थानांतरित किया गया है।

महिला दिवस के लिए उपहार

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर 22वीं किस्त (लाडली बहना योजना की 22वीं किस्त) मिलने की जानकारी दी। सीएम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की बहनों के खाते में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1250 की राशि अंतरित करूँगा। सभी लाड़ली बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई- मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं को बधाई देते हुए लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नारी शक्ति ही सृजन और समृद्धि की आधारशिला है। मध्यप्रदेश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों के जीवन को खुशहाल बनाना मेरे जीवन का ध्येय है। आपके सशक्त, आत्मनिर्भर और गरिमापूर्ण भविष्य के लिए सतत प्रयास के लिए संकल्पित हूं।’

ऐसे करे चेक

  1. वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  2. “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” पर क्लिक करें
  3. आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र आईडी एंटर करें
  4. आईडी एंटर करने के बाद कैप्चा कोड डालें
  5. ओटीपी भेजें पर क्लिक करें और ओटीपी डालें
  6. ओटीपी डालते ही पेमेंट स्टेटस मिल जाएगा

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button