
निगम परिषद में जमकर हंगामा, भाजपा की सदस्यता के मुद्दे में महापौर से कांग्रेस पार्षदों ने मांगा इस्तीफा कांग्रेस पार्षदों का जवाब नही देने पर बैठक हुई स्थगित
नगर निगम परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षद दल ने जमकर हंगामा मचाया।
बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षददल ने महापौर के भाजपा की सदस्यता के मुद्दे पर इस्तीफा मांगा।
वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने अवैध कॉलोनी के मुद्दे पर जवाब मांगा और मांग करते हुए कहा कि कॉलोनी सेल के कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा के संरक्षण में नगर निगम कटनी सीमा में अवैध कॉलोनी का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है और उक्त अधिकारी द्वारा लगाए गए पत्रों की जानकारी भी नही दी जा रही है और निगम परिषद की बैठक में जवाब देने से बचने के लिए उक्त अधिकारी ने अवकाश ले लिया जिसे तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए।
मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष की आसंदी को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
उग्र स्थिति को देखते हुए महापौर द्वारा के पी शर्मा के खिलाफ निगमायुक्त को जांचदल गठित करने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने कचरा प्रबंधन का ठेका लेने वाली कंपनी एम एस डब्ल्यू पर नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से कमीशनखोरी और भ्रष्टाचारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विगत निगम परिषद की बैठक में अध्यक्ष द्वारा उक्त संबंध में जांच कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था जिस पर आज दिनांक तक कमेटी गठित नही की गई और कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। नगर निगम के सक्षम अधिकारियों द्वारा ठेकेदार का संरक्षण किया जा रहा है। मिथलेश जैन एडवोकेट द्वारा लगाए गए प्रश्नों के जवाब में जानकारी नही दिए जाने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा आयुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिए और आगामी बैठक में उक्त मुद्दे पर चर्चा करने के निर्देश दिए।
अधिकांश मुद्दों पर कांग्रेस पार्षद दल के प्रखर विरोध के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया।
प्रदर्शन में वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट, पूर्व महापौर व वरिष्ठ पार्षद राजकुमारी जैन एडवोकेट, वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद एडवोकेट, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव, उपनेता प्रतिपक्ष ईश्वर दास बहरानी, सचेतक सुनीता कमलेश चौधरी, पार्षद फामीदा आफताब, पार्षद संदीप यादव गुड्डू, पार्षद अजरा शाहीन, पार्षद अर्चना विनीत जायसवाल, पार्षद पैरवी बिट्टू, पार्षद शीला सोनी, पार्षद नन्ही बाई गौंटिया उपस्थित थी।
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी