अर्थ की जगह लिख गया अनर्थ यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया यूजर्स हाल ही में वायरल हुए शादी के कार्ड को लेकर काफी मजे ले रहे हैं, जहां एक छोटी सी गलत गणना ने तबाही मचा दी, जिससे शादी कार्ड को यह सोचकर पढ़ने लगे कि मैं फोन कर रहा हूं या आने से मना कर रहा हूं। अब ये फोटोशॉप है या रियल… इसकी पुष्टि होनी बाकी है। दरअसल,

शादी के कार्ड लोगों को बुलाने के लिए होते हैं, लेकिन कई बार कुछ खास लिखने के लिए कुछ नया लिख ​​दिया जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल हुए इस शादी के कार्ड की फोटो में देखा जा सकता है. अक्सर आपने कार्ड्स में कई लाइन देखी होंगी जैसे ‘चाचा-चाची की शादी में जरूर आना ‘ या ‘पीला है, चंदन है, रिश्तों का बंधन है’, जिसके बिना शादी के कार्ड थोड़े अधूरे और एकाकी हैं. सुनने में तो यह अनसुना लगता है, लेकिन इस वायरल हो रही फोटो में कुछ और ही लोगों का ध्यान खींच रहा है.

शादी के कार्ड में अक्सर कुछ अलग लिखने के चक्कर में लोग बहुत ही अलग लिखवा देते हैं जिससे शादी के कार्ड हंसने योग्य हो जाते हैं ऐसा ही एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है और इस कार्ड में ऐसा क्या कुछ लिख गया कि अकाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया चलिए आपको बता देते हैं ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हें बूलाने को हे मानस के राजहंस तुम भूल मत जाना आने को ‘ कार्ड में लाइन सही समझ आती। पर इस कार्ड में ये लिखा है ” भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुझे भुलाने को हे मानस के राजहंस तुम भूल जाना आने को ” अब रिश्तेदार करीबी दोस्त सब समझ रहे हैं कि हमें बुला रहा या हमें मना कर रहा, 

पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जोक्स हाई जोक्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे काफी व्यूज और लाइक मिल रहे हैं। इसी साल 13 अप्रैल को शेयर किए गए इस फोटो को  अब तक 5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन देकर अपना प्यार जताया. एक यूजर ने लिखा, ‘ये कार्ड तो देखा देखा लग  ​​ रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘शर्म की बात है यार.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘जिसने भी कार्ड छापा उसने  के मन की बात कह दी.’

Exit mobile version