22 वर्षीय युवक ने हनुमना स्थित कूड़े में कूद कर दी जान।
मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय ने कूड़े में कूदकर जान दे दी। 27 अप्रैल को करीब सुबह 6:00 बजे ग्राम खुटा के हाटा स्थित रमकुडवा कुंड में मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से कुंड में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली। वही शव पीएम के लिए hanumana ले जाया गया
पूरी घटना रीवा जिले के हनुमना थाना के अंतर्गत हाटा चौकी के रमकुडवा जंगल में स्थित कूड़े में एक 22 वर्षीय विक्षिप्त युवक ने छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। वही हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर (Vikas Singour) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था। युवक पहले भी ऐसे जोखिम भरे कार्य कर चुका है। बताया जा रहा है कि वह रात 11:00 बजे के करीब घर से निकला था। वही 27 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे घटना की खबर लगी वही हाटा चौकी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा कड़ी मशक्कत करते हुए पुलिस नीचे गई जहां शव की पहचान रजनीश पाल 22 वर्ष पिता भागीरथ पाल निवासी हाटा थाना हनुमना जिला रीवा के रूप में हुई।
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि उसे कभी कबार दिमाग की दौरे भी पढ़ते थे। वो पहले भी ऐसे कई तरह की कोशिश की थी जिसमें वह नाकामयाब रहा पर 27 अप्रैल की सुबह ही उसका शव कूड़े के नीचे मिला। जहा पीएम के लिए हनुमना ले जाया गया। लगभग 150 मीटर की ऊंचाई से कूदने की वजह से युवक का मृतक शरीर काफी चोटिल हो गया था किसी तरह शव को निकाला गया ।