26 जनवरी के दिन सरपंच ने बांट दिए ₹48000 की मिठाई बिल हो रहा सोशल मीडिया में वायरल
एमपी अजब है एमपी गजब है जिसने भी कहा है वह लाजवाब है जी हां मध्य प्रदेश के गुना जिले की जहां पर गुना जिले की एक ग्राम पंचायत के सरपंच की कार्यशैली को लेकर एक मिठाई की दुकान की बिल सोशल मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला 26 जनवरी 2023 का है जहां गुना जिले के मारकी महू पंचायत की सरपंच स्वाति ने 26 जनवरी के दिन 400 किलो मिठाई वितरित कर दी जिसकी कुल लागत ₹48000 है। एवं उस मिठाई की बिल जो राजकुमार रेस्टोरेंट जगत टॉकीज के पास हाट रोड गुना में संचालित है वायरल हो रही है।
इस पर क्या कहा सरपंच ने
जब इस पूरे मामले को लेकर मारकी महू सरपंच स्वाति से मीडिया कर्मियों ने दूरभाष पर जानकारी चाही तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया कि 26 जनवरी 2023 के दिन 400 किलो मिठाई उनके द्वारा पूरे ग्राम पंचायत के लोगों को एवं आंगनबाड़ियों स्कूलों तथा समस्त सरकारी संस्थानों में वितरित करवाई गई थी।