CG Accident News: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में कल रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गोवर्धनपुर से कार में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे।
इसी दौरान प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास तेज रफ्तार पिकअप और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।