मनोज सिंह बन्ना के नेतृत्व में आयोजित की गई जन समस्या निवारण शिविर: मऊगंज जिला को लेकर विधायक ने किया खुलासा
मनोज सिंह बन्ना के नेतृत्व में आयोजित की गई जन समस्या निवारण शिविर: मऊगंज जिला को लेकर विधायक ने किया खुलासा
रीवा जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपला के बन्ना महात्मान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग सम्मिलित हुए और अपनी समस्या विधायक प्रदीप पटेल तथा विभागीय कर्मचारियों के समक्ष रखी ,जिसे जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया, इस शिविर में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य,मऊगंज विधायक तसीलदार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे वही लगों ने अपनी समस्या विधायक जिला पंचायत सदस्य विभागीय कर्मचारियों के समक्ष रखें इस को जल्द से जल्द निराकरण करने संतुष्टि दी गई
मऊगंज विधायक ने क्या कहा,
मऊगंज जिला बनाने की मांग को लेकर कई वर्षों से प्रतीक्षा की जा रही है प्रतीक्षा को देखते हुए जब मीडिया रिपोर्टर ने विधायक पटेल से यह सवाल किया तो मऊगंज के विधायक सवालों से बचते हुए नजर आए, एक बार कहते सरकार जिला बनाएगी फिर कहते हमे लड़ाई लड़नी पड़ेगी, वही जिला को लेकर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अनदेखी करने लगे,जिससे देख कर यही लगा की मऊगंज जिला बनना कठिन है ,
जन समस्या निवारण शिविर आयोजित
इस शिविर के मुख्यरूप से मनोज सिंह बन्ना निर्माता रहे ,ग्राम में चल रही समस्याओं को देखते हुऐ मनोज सिंह बन्ना ने इस शिविर का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ,लोगो ने अपनी समस्याओं को विधायक और कर्मचारियों को समक्ष रखा और आश्वासन भी मिला वही इस शिविर में जिला पंचायत सदस्य सहित तहसीलदार और विधायक मौजूद रहे ,