खेल

ब्रेकिंग न्यूज भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने किया सन्यास का ऐलान इस दिन खेलेंगी आखरी मैच

सानिया मिर्जा टेनिस से संन्यास लेंगी अगले महीने दुबई में करियर का आखिरी टूर्नामेंट खेलेंगी 

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया अगले महीने फरवरी में दुबई में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहेंगी। उन्होंने टेनिस वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी।

जानिए सानिया मिर्जा की कहानी  

सानिया तीन बार विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। संन्यास लेने से वे पहले इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में भाग लेंगी। 

बुधवार को वूमेंस डबल्स के पहले राउंड में हारने के बाद छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि वे इस साल अगस्त-सितंबर में होने वाले यूएस ओपन तक खेलने की उम्मीद कर रही हैं। 

संन्यास को लेकर सानिया मिर्जा ने कहा, “मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीज़न होगा। मैं अपने आप को कोर्ट पर हर सप्ताह के हिसाब से देख रही हूं। मुझे नहीं पता है कि मैं पूरा सीजन खेल सकूंगी या नहीं, लेकिन मैं ऐसा करना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे अभी भी लगता है कि मैं अच्छा खेल सकती हूं, टूर्नामेंट के अंतिम चरण तक पहुंच सकती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि इस सीजन के बाद मेरा शरीर मेरा साथ नहीं दे सकेगा। 

सानिया मिर्ज़ा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि मेरा शरीर अब कमजोर हो रहा है। आज मेरा घुटना बहुत दर्द कर रहा था। मैं ये नहीं कह रही कि हम इसी कारण से हार गए, लेकिन मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मुझे रिकवर होने में समय लग रहा है।”

सानिया मिर्जा ने आखिरी बार सितंबर 2021 में चेक गणराज्य में आयोजित ओस्ट्रावा ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की थी। 20 महीनों में यह उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब था।

35 वर्षीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं। करीब दो दशक तक के अपने करियर में सानिया ने सभी चार ग्रैंड स्लैम सहित दर्जनों खिताब अपने नाम किए हैं। 

क्या कहा सानिया मिर्जा ने  

सानिया ने आगे कहा, “मेरे अंदर अब पहले जैसी वो शक्ति नहीं रही जो मुझे कोर्ट पर आने के लिए प्रेरित करती थी। मैंने हमेशा कहा है कि मैं तब तक खेलूंगी जब तक कि मैं अपने खेल का आनंद ले सकूंगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे खेल में पहले जैसा मजा नहीं आता है 

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा, USA के राजीव राम के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button