रीवा जिले में पिकनिक मनाने गया युवक 500 फिट गहरी खाई में गिरा हो गई मौत
रीवा जिले में पिकनिक मनाने गया युवक 500 फिट गहरी खाई में गिरा हो गई मौत
सेमरिया थाना अंतर्गत बम्हनी अजमेर की पहाड़ियों में पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों में से एक युवक की पहाड़ से गिरने के कारण मौत हो गई। युवक पहाड़ से तकरीबन 5 सौ फिट गहरी खाई में गिर गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 घंटे के लंबे रेस्क्यू के बाद युवक के शव को बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
पुलिस द्वारा युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
ऐसे हुई थी ये घटना
कैसे हुई घटना बताया गया है कि सेमरिया के बम्हनी अजमेर गांव का निवासी सचिन सिंह पुत्र गुलाब सिंह 24 वर्ष बीती शाम अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बम्हनी पहाड़ गए थे। रात में खाना बना और दोस्तों के बीच शराब पार्टी का दौर भी चला। इसी दरमियान अचानक युवक का पैर फिसला और पांच सौ फिट गहरी खाई में समा गया।
रेस्क्यू के दौरान
रेस्क्यू में लगा समय बताया गया है कि घटना के बाद युवक का पता लगाने के लिए एसडीओपी नवीन तिवारी के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया। दल के सदस्य करीब 5 किलोमीटर घूम-घूम कर खाई के नीचे उतरे। इसके बाद बांस व बल्ली की मदद से युवक को ऊपर लाया गया।
पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को अस्पताल भेजा गया। गौरतलब है कि रेस्क्यू टीम को 12 घंटे का समय लगा। खाई के नीचे शव मिलने के बाद तकरीबन 3 घंटे बाद शव को ऊपर लाया गया।
दोस्तों से अलग-अलग लिए बयान
बताया गया है कि पुलिस द्वारा युवक के दोस्तों के अलग-अलग बयान लिए गए हैं। ऐसा किए जाने का कारण यह है कि पुलिस यह पता लगा सके की युवक की मौत का कारण हादसा है या कुछ और
हालांकि अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई हैं वर्जन खाई में गिरने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पीएम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।