विंध्य को 408 करोड रुपए की मिली नई सौगात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सीएम शिवराज पहुंचें सिंगरौली

सिंगरौली पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 408 करोड़ रुपए की तीन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास सीएम शिवराज भी रहेंगे शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सिंगरौली पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री 408 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें बहुप्रतीक्षित मेडिकल और माइनिंग कॉलेज और बरगवां में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है।
रविवार दोपहर 1.30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहएनसीएल ग्राउंड बिलौजी में विशाल जनसभा में शामिल होंगे। इस दौरान निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्राम गड़हरा में हेलीपैड पर उतरे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब 1.15 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से ग्राम गड़हरा में बने हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री सिंह का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री जिला सिंगरौली बृजेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रीती पाठक, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष रामसुमिरन शर्मा सहित जनप्रतिनिधि ने केंद्रीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।
जिले वासियों को मिलेगी ये सौगात
प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली को मुख्यमंत्री कई बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के 25 हजार गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत आवासीय पट्टे प्रदान करेंगे। सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग कालेज तथा बरगवां में बनाए जाने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे।
मेडिकल कॉलेज की लागत 248 करोड़ रुपए
माइनिंग कालेज भवन की लागत 60 करोड़ रुपए और बरगवां रेलवे ओवर ब्रिज की लागत 35 करोड़ रुपए है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री बैढ़न विकासखंड के ग्राम हर्रवाह में 35 करोड़ रुपए की लागत तथा चितरंगी विकासखंड के ग्राम चकरिया में 31 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो सीएम राइज स्कूल भवनों का भी भूमि पूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री ने जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा है। इन कार्यों से जिले के विकास को गति मिलेगी