मऊगंजरीवा

MP के मऊगंज को जल्द ही मिलने वाली है बड़ी सौगात ,विधायक प्रदीप पटेल बना रहे योजना

MP। मध्यप्रदेश के मऊगंज को मिलने जा रही है बड़ी सौगात हम आपको बताते चलें मऊगंज कई बड़ी घोषणाओं के इंतजार में है वही अब यह इंतजार खत्म हो सकता है विधायक प्रदीप पटेल विधानसभा क्षेत्र को  व्यवसाय से जिला का एक माध्यम बनाना चाहते हैं जिस पर लगातार वह कार्य कर रहे। हाल ही में उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर मऊगंज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई तरह की बातें इशारों इशारों में कर डाली, कुछ जानकारियों के अनुसार यह चर्चा की जा रही थी कि मार्च के माह तक मऊगंज जिला की सौगात मिल जाएगी जिसके बाद मऊगंज विकास की गाड़ी तेज रफ्तार पकड़ सकती है। बताया जा रहा कि अब से कुछ हफ्तों बाद विधानसभा क्षेत्र में विकास की बड़ी बहारें देखने को मिल सकती हैं। आकलन लगाया जा रहा की पहले छोटी बड़ी इंडस्ट्री आएंगी इनकम सोर्स बढ़ेगा तब जा कर मऊगंज जिला बनेगा।

विधायक प्रदीप पटेल तथा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण के दर्जा प्राप्त मंत्री

किन मुद्दों पर होगी नजर

पीआरओ रीवा और (Mauganj) मऊगंज विधायक के प्रेसवार्ता अनुसार जल्द ही मऊगंज में कई बड़ी इंडस्ट्री आ सकती है जिसकी तैयारी भी कर ली गई है। इंडस्ट्री के लिए जमीन भी देख ली गई है, कायत है की आगामी कुछ दिनों में कार्य शुरू भी हो जायेगा। जिसके बाद मऊगंज के सबसे बड़े मुद्दो जिले की तरफ निगरानी की जायेगी। संभावित है की अब से कुछ महीने में जिला की सौगात मिल जाएगी। हालाकि जिला को लेकर कोई अधिकारिक और बड़ा बयान नही आया है। चर्चा अनुसार मार्च अंत तक जिला की घोषणा हो जायेगी। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने वार्ता के दौरान कहा सरकार को यहा से इनकम होगी तो मऊगंज जिला की तरफ ध्यान होगा कुलमिलाकर पहले मऊगंज में इंडस्ट्री एरिया जिसमे 200 छोटी बड़ी कंपनियां आएंगी जिसमे क्षेत्र का इनकम सोर्स बढ़ेगा तब जा कर मऊगंज जिला बनेगा,मतलब साफ है आगामी कुछ महीनो के भीतर इस क्षेत्र में विकास की लहर देखने को मिल सकती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button