रीवा जिले की इस बेटी को मिला सम्मान। जानिए किस वजह से किया गया सम्मानित

रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम झरी की सुनैना गौतम को आज हनुमना प्रशासन के द्वारा सम्मान किया गया और दिया गया प्रशस्ति पत्र।लगभग एक महीने पहले मीडिया के द्वारा सुनैना की कहानी को दिखाया गया था ,जिसपर हनुमना एसडीएम ने अम्ल करते हुऐ कहा था, 26 जनवरी को महिला ऑटो चालक सुनैना गौतम को सम्मानित किया जाएगा। सीएमएचओ ,एसडीएम, जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिले के वरिष्ठ पत्रकार संपतिदास गुप्ता के द्वारा आज 26 जनवरी को सम्मान दिया गया है। यह कार्यक्रम हनुमना के हायर सेकेंडरी मैदान में आयोजित हुआ जिसमे विद्यालय के बच्चो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। साथ ही सकारात्मक कार्य करने वालों को भी सम्मान मिला।
क्या कहा एसडीएम और जनपद पंचायत अध्यक्ष ने
हनुमना एसडीएम एके सिंह ने सुनैना गौतम को सम्मानित करते हुए कहा बहुत खुशी की बात है हमारे क्षेत्र के लोग जागरूक हो रहे और मेहनत कर रहे, जिसको लेकर हमने ये कार्यक्रम आयोजित किया और सम्मान दिया।

इसी कड़ी में जनपद पंचायत अध्यक्ष गोविंद नारायण तिवारी ने कहा आने वाले समय में हम से जो भी मदद की आवश्कता होगी हम उनकी मदद जरूर करेंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष ने तारीफ करते हुऐ कहा कि बड़ी खुशी की बात है । हमारे हनुमना की बिटिया आगे बढ़ रही है जिसका हम सम्मान करते है।
सुनैना को सम्मान मिलते ही बेटियो ने भी दिया संदेश।
सुनैना गौतम को सम्मान मिलते ही विद्यालय की बेटियों ने भी बड़ी बातें कहीं बेटियों ने कहा की आज की बेटियां किसी बेटे से कम नहीं है उनको मौका मिलना चाहिए, हम किसी से कम नहीं है हमें बोझ ना समझा जाए। सुनैना गौतम को जैसा सम्मान मिला है हम उस सम्मान को देखते हुए प्रेरणा लेंगे और आगे बढ़ेंगे।